हाथों में बॉल बैट ,
दोपहर की तड़कती धूप,
आठने की पेप्सी,
चारने की लमचूस।
सक्तिमान की पोशाख,
अलादीन का चिराग ,
आहट का खौफ,
अंताक्षरी का राग ।
वो दिन भी कितने अच्छे थे,
जब हम छोटे बच्चे थे ।
जेबो में सितारें थे ,
और हाथों में कंचे थे।
वो बचपना अभी भी हैं,
वही हँसना अभी भी है।
बड़े भले हो काया से,
वह छोटू मोटू अभी भी है।
२२/५/२०१७
No comments:
Post a Comment