Friday, August 11, 2017

मेरे मन

मेरे अपने मन सुन ले, 
तू खूब गाना, बेसुरा ही सही।
इतिहास को पढ़ना और भूल जाना।
राहो पर चलना और 
अनुभव को नाम मत देना, बस जीना।
तू वो सब कर के देख लेना जो नया लगें,
चहरों को पढ़ना, वो बदलती किताबें है।
आंखों में झांक लेना किसी के,
कुछ छुपा हुआ ही दिख जाए?
किसी के साथ हंस लेना,
किसी के साथ रो लेना।
भुलक्कड़ ही रहना।
यादों के सहारे , और कल की अभिलाषा ,
दोनों ही सफर को बोझिला बना देगी ।
हल्के और नंगे ही सफर करना,
हीरा बनो न बनो , आईना बन जाना ।
जीवन मे अजनबी ही रहना,
और छोटे छोटे आंनद के क्षणों को भर के जीना।
अकेले बैठ के कभी तारों को ताकना,
और सुनना कायनात के संगीत को ।
खुद को बदलने का प्रयास मत करना,
सिर्फ देखते रहना अपने नाच को।
सफर जो है कायनात का है ,
तुम कोई विशेष नही , सब साथ बहेंगे ।
ठहराना जब भी मौका मिले ,
आराम खूब करना ।
चलना , भटकना मगर ,
किसी के पीछे मत हो लेना।


-वागीश   aug  -17 

No comments:

Post a Comment